दो हिस्सों में बंट गई Malwa Express ट्रेन,देखे Video

घटना बेरछा के पास पीर उमरोद गांव के पास हुई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
उज्जैन. उज्जैन से वैष्णोदेवी कटरा के लिए जाने वाली ट्रेन मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे चलते चलते दो हिस्सों में बंट गए। वह गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

यह घटना बेरछा के पास पीर उमरोद गांव के पास हुई। चलती ट्रेन में डिब्बों को जोडऩे वाले जाइंट किसी कारणवश खुल गए और ट्रेन के डिब्बे दो हिस्सो में बंट गए। जिससे ट्रेन का एक हिस्सा इंजन के साथ आगे चला गया और दूसरा हिस्सा पीछे ही पटरी पर चलता रहा। इसमें यात्री सवार थे हालांकि कोई जनहानि नहीं।
Advertisement
Advertisement










