Advertisement

मालवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

उत्तर मध्य रेलवे में ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी खंड में धौलपुर एवं हेतमपुर स्टेशनों के मध्य अप एवं डाउन लाइन पर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।

 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें : 5, 8, 10 एवं 12 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया पलवल- मथुरा- बयाना- सोगरिया- रुठियाई-बीना चलेगी। 8 एवं 15 सितम्बर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया इटावा-भिंड-ग्वालियर चलेगी।

Advertisement

इसी प्रकार 7, 9, 11, 14, 16 सितम्बर को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल वाया बीना-रुठियाई-सोगरिया-बयाना-मथुरा-पलवल चलेगी। 5 एवं 12 सितम्बर को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस वाया इटावा-भिंड-ग्वालियर चलेगी।

6 एवं 13 सितम्बर को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भिंड-इटावा चलेगी। 8 एवं 15 सितम्बर को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भिंड- इटावा चलेगी।

Advertisement

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्टऑर्जिनेट ट्रेनें : 7 से 17 सितम्बर तक खजुराहो से चलने वाली गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर सिटी एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी।  यह ट्रेन खजुराहो से आगरा कैंट के मध्य निरस्त रहेगी। 5 से 15 सितम्बर तक उदयपुर सिटी से आरंभ होने वाली गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य निरस्त रहेगी।

Related Articles