महिला-पुरुष ने साथ में शराब पी, पुरुष स्टॉप डेम पर गया और नदी में छलांग लगा दी

तैराकों ने निकाली नदी से लाश, 9 माह से साथ रह रहे थे लिव इन में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। वह मुझसे प्यार करता था। कहां से आया था और कहां चला जाता था यह नहीं पता। हम दोनों लिव इन में 9 माह से रह रहे थे। शनिवार को भी वह मेरे पास आया, बोला भूखी माता चलते हैं वहीं खाना बनाकर खाएंगे। उससे पूछा मारपीट तो नहीं करेगा तो बोला नहीं ऐश करेंगे। मैं बेटी को साथ लेकर उसके साथ चली गई। वह मेरे सामने ही नदी में कूद गया। तैराकों ने उसकी लाश नदी से निकाली। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

जूनी इंदौर निवासी 35 वर्षीय गोलू उर्फ इमरान शनिवार भूखी माता स्थित स्टॉपडेम के पास नदी में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। तैराकों ने गोलू के शव को नदी से निकाला। महाकाल थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां गोलू के साथ लिव इन में रहने वाली अंजलि ने बताया कि वह शराब पीकर मारपीट करता और 3-4 दिन के लिए कहीं चला जाता। शनिवार को गोलू ने कहा भूखी माता चलते हैं वहीं खाना बनाकर खाएंगे और शराब पीएंगे।

advertisement

उससे पूछा मारपीट तो नहीं करेगा तो बोला नहीं अब झगड़ा नहीं करेंगे। मैं अपनी बेटी को लेकर उसके साथ भूखी माता चली गई। वह दो क्वार्टर लेकर आया था। दोनों ने साथ में शराब पी। गोलू फिर विवाद करने लगा और स्टापडेम की तरफ चला गया। वह पहले भी नदी में कूदकर बाहर आता था। मुझे लगा कि वह डरा रहा है। उसने मेरे सामने ही नदी में छलांग लगाई।

शोर मचाकर लगाई मदद की गुहार

advertisement

अंजलि ने बताया कि नदी में छलांग लगाने के बाद जब गोलू बाहर नहीं आया तो शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। तैराकों ने उसकी काफी देर तक नदी में तलाश की। उसकी नदी से लाश ही बाहर निकली।

Related Articles

close