Advertisement

मंदसौर का तस्कर उज्जैन में कर रहा था एमडी की सप्लाई

उज्जैन। मंदसौर का तस्कर उज्जैन में एमडी की सप्लाई कर रहा था। आगर रोड के एक ढाबे पर वह जैसे ही सप्लाई देने पहुंचा घट्टिया पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने उसे और दो कैरियर को दबोच लिया। इनसे १४९ ग्राम एमडी जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब ४ लाख रुपए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस और नारकोटिक्स की टीम को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे श्याम ढाबे पर तस्कर के आने की सूचना मिली थी। ऐसे में सार्दी वर्दी में जाल बिछाया गया था। यहां मंदसौर का रहने वाला मयूर एमडी की सप्लाई देने आया था। भैरवगढ़ निवासी बाबर और उसकी पत्नी रजिया ड्रग्स लेने आए थे। नजर रख रही टीम ने सप्लाई मिलते ही धावा बोला और तीनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उज्जैन और इंदौर में चल रहे एमडी नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

इंदौर के आसपास करते थे सप्लाई: महानगर की तर्ज पर इंदौर में भी नशे की प्रवृति दिनोंदिन बढ़ रही है। युवा तस्करों के निशाने पर हैं। बाबर और रजिया एमडी ड्रग्स की छोटी पुडिय़ा तैयार कर इसे इंदौर शहर और उसके आसपास के कस्बों में सप्लाई करते थे। बाबर नारकोटिक्स विभाग की निगरानी में था। तीनों आरोपियों के पकड़ाने के बाद ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Related Articles