Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारमंगलनाथ के शिखर का काम रुका, 8 करोड़ का प्रोजेक्ट भी अटका

मंगलनाथ के शिखर का काम रुका, 8 करोड़ का प्रोजेक्ट भी अटका

मंगलनाथ के शिखर का काम रुका, 8 करोड़ का प्रोजेक्ट भी अटका

शिखर ऊंचाई पर होने से धीमा हो रहा काम

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विश्वप्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर के शिखर का काम तकनीकी कारणों से फिर अटक गया है। शिखर ऊंचाई पर होने से काम करने वाले नहीं मिल रहे और ठेकेदार को पेमेंट भी नहीं मिल पा रहा। शिखर सहित मंदिर परिसर में लाल पत्थर लगाने का 8.50 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी अटक जाने से मंदिर शिखर का काम प्रभावित हो रहा।

मंगलनाथ मंदिर के पुराने शिखर पर नया और ऊंचा शिखर बनाया जा रहा है। यह काम 35 लाख रुपयों से उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा निर्माण एजेंसी के तौर पर किया जा रहा है। गुरुवार को प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इसमें मंदिर के शिखर का काम बंद होने पर उन्होंने नाराजी जताई और इसका कारण पूछा। इंजीनियरों ने बताया शिखर की ऊंचाई अधिक है। इस कारण ऊपर चढ़कर काम करने वाले नहीं मिल रहे। ठेकेदार को मंदिर प्रशासन की ओर से पेमेंट भी नहीं हो पा रहा। इस कारण भी काम रुक रुक कर हो रहा है।

प्राधिकरण अध्यक्ष इस काम को तेजी से पूरा कराने पर जोर दे रहे, क्योंकि हर मंगलवार को मंदिर में दर्शन और भात पूजा करने आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही। भक्तों को सुविधाएं मिले और सुंदरता आए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे। इसी क्रम में बंसल मंदिर पहुंच कर भी काम का निरीक्षण कर चुके। बैठक में उन्होंने कहा ठेकेदार को बुलाओ और मेरी बात कराओ।

अन्य योजनाओं के बंद कामों को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महानंदानगर शॉपिंग कांप्लेक्स और नानाखेड़ा सी 21 के पास शॉपिंग कांप्लेक्स के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार, राकेश गुप्ता, सहायक यंत्री संजय साद, प्रवीण दुबे, महेश गुप्ता, महेशचंद्र गुप्ता, उपयंत्री प्रवीण दुबे, आरके त्रिपाठी, सुनील नागर आदि मौजूद थे।

जल्द ही प्रोजेक्ट को लेकर कलेक्टर से चर्चा करेंगे

मंदिर के शिखर का काम लगभग पूरा होने आ गया है। इसके बाद दूसरे फेज में शिखर सहित परिसर के काले पड़ चुके पत्थरों को बदलकर नए लगाने की योजना है। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एसडीएम कल्याणी पांडे को 8.50 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया जा चुका है। छह माह बाद भी स्वीकृति न मिलने की जानकारी अध्यक्ष बंसल को दी गई। बंसल ने कहा वे इसको लेकर जल्द ही कलेक्टर से चर्चा करेंगे। अभी शिखर को सीमेंट से बनाया गया है। इस कारण लाल पत्थर लगने के बाद ही इसकी सुंदरता बढ़ेगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर