कामवाली बाई को झांसा दे ले उड़े टॉप्स, मंगलसूत्र, मोबाइल

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कमरीमार्ग पर एक कामवाली बाई को झांसा देकर दो युवक टॉप्स, मंगलसूत्र और मोबाइल ले उड़े। घटना 9 अक्टूबर की है, महिला ने रिपेार्ट अब दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक 310 कामदारपुरा निवासी मंगलाबाई खाना बनाने का काम करती है। वह गैबी हनुमान गली के गुप्ता के यहां से खाना बनाकर पैदल ही कमरी मार्ग होते हुए अपने घर जा रही थी। इस दौरान सुस्ताने के लिए वह ओटले पर बैठी थी। इसी दौरान पहले एक युवक आया और उसने आगर जाने का रास्ता पूछा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी बीच दूसरा युवक आया और पहले वाले युवक से कुछ बात की। इनमें से एक युवक की पिछली जेब में नोटों की गड्डी थीं। यह गड्डी उसने मंगलाबाई को दे दी। थोड़ी देर में आगर जाने वाले युवक ने उसे बस स्टैंड छोडऩे और खाना खिलाने का निवेदन किया। इस पर दूसरे युवक ने मंगलाबाई को अपने साथ स्टैंड तक चलने के लिए तैयार कर लिया। यह लोग एक ई-रिक्शा में बैठकर स्टैंड के बजाय छोटी रपट के पार पहुंच गए। इस बीच इन लोगों ने झांसा देकर उसके कॉन के टॉप्स, मंगलसूत्र और मोाबाइल अपने पास रख लिए। बाद में थोड़ा आगे जाकर उन्होंने मंगलाबाई को ई-रिक्शा में बैठकर फरार हो गए। महिला पुत्र स्वतंत्र राठौर के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।










