मराठा समाजजन बनाएंगे तुळजा भवानी का मंदिर

उज्जैन। छत्रपति शिवाजी महाराज की इष्ट एवं कुल देवी मां आई तुळजा भवानी का दिव्य मंदिर शिव वंशी 96 कूली मराठा समाज व मराठा बंधुओं द्वारा उज्जैन में बनाया जाएगा। इस क्रम में नगर में मां आई तुळजा भवानी मराठा देवस्थान समिति का गठन किया जा रहा है।
जेआर माहुरकर ने बताया कि नगर में दानदाताओं ने मंदिर बनाने हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है। मंदिर की भव्यता के लिए देशभर के 10 करोड़ मराठा बंधुओं का सहयोग लिया जाएगा। मराठा सेवा संघ से भी इस बाबत अपील की जाएगी। इस अवसर पर आयोजित बैठक में देवस्थान समिति के प्रमुख राजहंस गायकवाड, मनोहर भालेराव, मुकेश शिंदे बांसखेड़ी, रणजीत राव सपकाले, देवदत्त येवले, यशवंत राव चव्हाण, किशोर सरदेसाई, शरद शितोले, तन्मय बोडके, राजू निंबालकर सम्मिलित हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
Advertisement