मार्केट में 108MP वाला कैमरा क्वालिटी के साथ अतरंगी डिजाइन लेकर Launch हुआ Realme 10 pro Smartphone

By Nilu Dada

Realme 10 pro 5G Smartphone स्पेसिफिकेशन

मार्केट में 108MP वाला कैमरा क्वालिटी के साथ अतरंगी डिजाइन लेकर Launch हुआ Realme 10 pro Smartphone Realme 10 pro 5G Smartphone में आपको 6.72 इंच का Full HD Plus display दिया जायेगा।  जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ काम केरगा।साथ ही डिस्प्ले भी बहुत ही मजबूत बताई जा रही।जो  गेमिंग के लिए आपको स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर देगा।

Realme 10 pro 5G Smartphone कैमरा सेटअप

Realme 10 pro 5G Smartphone के कैमरा कॉलिटी की बात करे तो आपको ये phone में 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, और एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।जो आपको वीडियो कॉल करने का बेहतर ऑप्शन होगा।

इसे भी जाने :-सुपर Sporty लुक के साथ मार्केट में Launch हुई Suzuki Gixxer SF 250 बाइक, कीमत में भरी डिस्कॉउंड

मार्केट में 108MP वाला कैमरा क्वालिटी के साथ अतरंगी डिजाइन लेकर Launch हुआ Realme 10 pro Smartphone

Realme 10 pro 5G Smartphone डिजाइन डिटेल्स

Realme 10 Pro+ 5G इस साल जारी किए गए सबसे अच्छे दिखने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन में से एक है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसमें हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू शामिल हैं। फोन का बैक पैनल प्लास्टिक से बना है और इसमें एक यूनिक पैटर्न भी दिया गया है। इसके बेजेल्स काफी पलते हैं और डिस्प्ले में पंच होल वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। देखने में फोन काफी स्टाइलिश लगता है और ये प्रीमियम लुक भी देता है। इसके साइज में पावर बटन और साथ ही वॉल्यूम रॉकर देखने को मिलते हैं। फोन काफी लाइटवेट भी है और इसे काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Realme 10 pro 5G Smartphone बैटरी और कीमत 

Realme 10 pro 5G Smartphone के बैटरी की बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी दी जाएगी।जो पूरे 2 दिनों तक चलाए रखने में सहायता करेगी।

यह भी जाने :-100W के फ़ास्ट चार्जर के साथ 8gen वाला प्रोसेसर लेकर मार्केट में कम कीमत में Launch हुआ OnePlus 11R फ़ोन

Realme 10 pro 5G Smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone में 6gb रैम और 128gb वाले वेरिएंट की रेंज 16,000 हजार बताई जा रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *