उज्जैन। नागझिरी स्थित पोहा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। इससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर झुलस गए। मौके पर ही 3 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं एक महिला मजदूर गंभीर रूप से झुलस गई।
उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।