कहीं अहमदाबाद जैसा हादसा उज्जैन में भी न हो जाए…
कब हटेंगे महाकाल सवारी मार्ग के जर्जर मकान?
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन . जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अहमदाबाद में मंगलवार को एक जर्जर मकान की बालकनी गिरने पर एक युवक के मौत हो गई और यात्रा देख रहे लोग घायल हो गए।
जुलाई माह में बाबा महाकाल की श्रावण मास की सवारी निकलना शुरू हो जाएगी। इस बार 10 सवारियां निकलेंगी। श्रावण मास में हजारों लोग सड़क किनारे दोनों और खड़े होकर बाबा के दर्शन लाभ लेंगे।
सवारी मार्ग पर जर्जर मकान हैं। जिन पर नगर निगम द्वारा कोई करवाई नहीं की जा रही है,ऐसा नागरिक क्षेत्रों से आरोप है। निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने चर्चा में कहा कि वे इसे संज्ञान में ले रहे है। जल्द ही ऐसे मकानों को नोटिस देकर हटाया जाएगा।