अफसरों से पूछेंगे धर्मस्थलों को लेकर क्या है तैयारी
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सिंहस्थ की तैयारी के लिए शहर की सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर महापौर मुकेश टटवाल संजीदा हो गए हैं। कम समय में सड़कों का चौड़ीकरण कैसे होगा, इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ बुलाया है। सड़क चौड़ीकरण में धर्मस्थलों को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी वे सवाल जवाब करेंगे।
सिंहस्थ की तैयारियां तेज हो गई हैं और नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च कर शहर की आंतरिक सड़कों के चौड़ीकरण की तैयारी कर ली है, लेकिन महापौर टटवाल सहित लोक निर्माण समिति प्रभारी सहित एमआईसी सदस्यों को विधिवत जानकारी नहीं है। इसके चलते महापौर ने निगम अधिकारियों की बैठक आज दोपहर 12 बजे बुलाई है।
इसमें सड़कों के चौड़ीकरण की योजना पूछी जाएगी ताकि कम समय में बिना किसी परेशानियों के चौड़ीकरण किया जा सके। उल्लेखनीय है कि गाड़ी अड्डा चौराहा से वीडी मार्केट, कैडी गेट, जूना सोमवारिया से बड़े पुल तक 2.25 किमी लंबी रोड,वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते छोटी पुलिया तक की 1.80 किमी लंबी सड़क, खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा होते गणेश चौक तक रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग और कोयला फाटक चौराहा से छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक 1.80 किमी लंबी रोड के चौड़ीकरण की तैयारी की गई है। इनके टेंडर जारी कर दिए गए हैं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हो चुकी है।
इन धर्मस्थलों को लेकर महापौर चिंतित
सड़कों की राह में आ रहे इन धर्मस्थलों को लेकर महापौर चिंतित हैं
वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते छोटी पुलिया तक की सड़क के बीच 11 धार्मिक स्थल हैं।
खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा होते गणेश चौक तक रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग पर 10 धार्मिक स्थल।
कोयला फाटक चौराहा से छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक सड़क पर 11 धार्मिक स्थल हैं।
वीडी मार्केट, कैडी गेट, जूना सोमवारिया से बड़े पुल तक की रोड पर 19 धर्मस्थल हैं।