Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारआधार कार्ड से महाकाल दर्शन के लिए अब पत्र लिखेंगे महापौर

आधार कार्ड से महाकाल दर्शन के लिए अब पत्र लिखेंगे महापौर

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन आधार कार्ड से उज्जैन के श्रद्धालुओं को दर्शन व्यवस्था जल्द शुरू कराने के लिए महापौर मुकेश टटवाल ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक को पत्र भेजेंगे। इस निर्णय की प्रोसिडिंग भी समिति से बुलाई थी, लेकिन अब तक मिल नहीं सकी है। बुलाई है, जिसमें यह निर्णय किया गया था। महापौर चाहते हैं फेस टू के काम पूरे होने से पहले यह योजना शुरू कर दी जाए।

शहर के भक्तों को अभी काफी भीड़ होने के कारण दर्शन नहीं हो पाते। इसके लिए महापौर ने मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा था कि आधार कार्ड से स्थानीय लोगों को दर्शन की अलग व्यवस्था मिले। यह व्यवस्था अब तक शुरू नहीं हो सकी है। महापौर को अब तक वह प्रोसिडिंग भी नहीं मिली है, जिससे इस निर्णय की जानकारी मिल सके।

मंदिर प्रशासन चाहता है विकास कार्य का फेस टू पूरा होने के बाद यह व्यवस्था शुरू की जाए। दूसरी ओर महापौर चाहते हैं, यह व्यवस्था जल्द शुरू हो क्योंकि फेस टू के काम पूरे होने में काफी वक्त लगेगा। जबकि इस व्यवस्था के लिए ज्यादा कुछ करना नहीं, केवल एक अलग कतार ही शुरू करना है।

अभी प्रोसिडिंग नहीं मिली
महाकाल मंदिर प्रशासन से वह प्रोसिडिंग नहीं मिली है, जिसमें आधार कार्ड से दर्शन कराने पर सहमति बनी थी।
मुकेश टटवाल, महापौर

प्रोसिडिंग के इंतजार में रुका काम ….
महापौर टटवाल ने प्रोसिडिंग इसलिए बुलाई है ताकि यह देखा जा सके कि आधार कार्ड से दर्शन का प्रस्ताव प्रोसिडिंग में शामिल भी किया गया है या नहीं। यह अभी तक महापौर कार्यालय तक पहुंच ही नहीं सकी है। इस कारण व्यवस्था को लेकर काम रुका हुआ है। इस सिलसिले में महापौर एक दो दिन में कलेक्टर और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम और प्रशासक संदीप कुमार सोनी को पत्र लिखेंगे ताकि जल्द स्थिति साफ हो सके।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर