Advertisement

314 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क वितरित की औषधी

चिंतामन जवासिया के ग्राम पंचायत परिसर में जुटे ग्रामीण, अतिथियों ने अश्वगंधा के पौधों का वितरण किया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन भारतीय कॉलेज एवं भारतीय स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में आयुष विभाग उज्जैन एवं रेडियो दस्तक 90.8 एफएम के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क आयुर्वेद होम्योपैथी चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन ग्राम चिंतामन जवासिया में किया गया।

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र जैन, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ मारोठिया, पूर्व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद बैरागी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वाती लखेरा, कंपाउंडर रीना आसदेवा, गोविंद उसरिया, दवा साज जितेंद्र केलकर, फार्मासिस्ट संतोष लववंशी उपस्थित थे। शिविर के दौरान ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इस अवसर पर ग्राम चिंतामण जवासिया में ग्राम पंचायत परिसर में उज्जैन जिले में चलाए जा रहे अश्वगंधा अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र जैन ने ग्रामवासियों को अश्वगंधा के गुण स्वरूप की जानकारी देते हुए बताया कि अश्वगंधा एक चार से पांच फीट ऊंचा गुल्म होता है।

Advertisement

अश्वगंधा के लाल कलर के फल होते हैं। डॉ. सिद्धार्थ मरोठिया ने अवगत कराया की अश्वगंधा मांसपेशियों को ताकत प्रदान करता है। इसके सेवन से प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। शिविर में 314 रोगियों को परामर्श प्रदान कर निशुल्क औषधीय प्रदान की गई। अश्वगंधा अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों को 1000 नि:शुल्क अश्वगंधा के पौधे का वितरण किया गया जिससे समस्त ग्रामवासी लाभान्वित हुए।

इस कार्यक्रम में भारतीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेहाना शेख, भारतीय विद्यालय कार्यक्रम अधिकारी उज्जवला साखरे, के एन शर्मा, विनय भक्त, प्रो. रिंकू पडिय़ाल, स्पोर्ट्स अधिकारी नीतू पाटीदार, आफताब कुरैशी, एनसीसी अधिकारी सुरेश भीमावत उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles