अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों को तोडऩे की घटनाओं के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह इन घटनाओं पर गंभीर कदम उठाए। संगठन ने बांग्लादेश में हिंदू बहन-बेटियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और मंदिरों के विध्वंस पर चिंता जताई। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजू यादव ने बताया इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष निरंजनी अखाड़ा के महंत श्रीमंत ओम भारती, नीलेश महाराज, राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष आकाश माली, नगर अध्यक्ष दीपक माली, महामंत्री महानगर दीपक बागवान, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र मराठा, चंदन तिलोरिया, राहुल मालवीय, नरेंद्र नायक, जय शर्मा पटेल, अजय चौहान, मोहित यादव और अभिषेक खत्री सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सपाक्स जिला स्तर पर ज्ञापन देगी
सपाक्स आज 4 दिसंबर को जिला स्तर पर ज्ञापन देगी। सपाक्स पदाधिकारी पूरे प्रदेश में कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे। सपाक्स के उज्जैन जिला प्रवक्ता जेआर माहुरकर ने बताया जिले में यह ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी के नेतृत्व में सौंप जाएगा। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष जियालाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
पेंशनर्स शामिल होंगे- बंगलादेश सरकार के विरोध में होने वाले आंदोलन में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई के बैनर तले उज्जैन जिले के पेंशनर्स शामिल होंगे। जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. स्वामीनाथ पांडेय ने दी।