Sunday, December 3, 2023
Homeब्यूटी एंड फैशनMen's Fashion: पुरुषों को बड़ा पेट छुपाने में काम आएंगें ये फैशन...

Men’s Fashion: पुरुषों को बड़ा पेट छुपाने में काम आएंगें ये फैशन टिप्स 

बैली फेट भले ही दिक्कत न दे रहा हो लेकिन कपड़े पहनने के बाद लुक पर असर दिखता है। शायद ही कोई लड़का अपने पेट को टी-शर्ट या शर्ट से बाहर की ओर, बटनों के बीच से झांकता हुआ दिखाना चाहेगा। अगर आप भी मोटे हैं पर फिर भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसे फैशन टिप्स बताएंगे जिनको आपना कर आप छा जाएंगे। 

सही साइज के कपड़े पहनें

अक्सर देखा जाता है कि लोग पेट की चर्बी को छुपाने के लिए ढीले कपड़ों को पहनते हैं, लेकिन ये तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है। आपको बता दें कि ढीले कपड़ों में शरीर चौड़ा लगता है। इसलिए आपको हमेशा अपने शरीर पर फिट होने वाले कपड़ों की ही कैरी करना चाहिए। लेकिन इसके साथ ही फिट कपड़े पहनने का मतलब ये भी ना हो कि आप चुस्त कपड़ों का चयन करें। 

इस तरह पहनें पैंट/ट्राउजर्स

जहां तक हो आप पैंट/ट्राउजर्स या जीन्स को अपने कमर से पहनें। इन्हें बहुत ऊपर या नीचे से पहनने पर आपका मोटापा ज्यादा दिखता है। जिनकी लंबाई कम हो और पेट निकला हो उनको शॉर्ट्स, 3/4th पैंट आदि नहीं पहनना चाहिए, इससे आपका फैट और दिखता है। जहां तक हो नेवी ब्लू, ब्लैक या ग्रे रंग की पैंट्स में या डार्क रंग के कपड़ों का चयन करना चाहिए। 

 हल्के फैब्रिक वाली ड्रेस पहनें

कई ड्रेस के फैब्रिक बहुत मोटे होते हैं। वैसी ड्रेस देखने में ही काफी मोटे आकार की मालूम होती हैं। उस तरह की ड्रेस को भी पहनने से खुद को दूर रखें। हल्के फैब्रिक को पहनना कई मायनों में सही रहेगा। अगली बार जब अपने लिए ड्रेस खरीदने पर फैब्रिक का ध्यान रखें।

 अपनी पसंद को प्राथमिकता दें 

चाहे कोई रंग हो या बॉडी शेप, हर व्यक्ति हर तरह के कपड़े पहन सकता है। इसके लिए कोई रोक नहीं सकता है। इसलिए हम चाहेंगे कि आपको जो पसंद हो उसे पहनें। लेकिन उसको पहनने का तरीका इंप्रूव करें। जहां पर मिस्टेक हो रही है वहां पर सुधार करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। 

शर्ट को बिना टक इन कर के पहनें

ऐसा करना सही हो सकता है। अगर वे टक इन करना भी चाहें तो बहुत टाइट फिटिंग शर्ट न पहनें। इसके लिए लूज फिट शर्ट सही रहेगी।

जैकेट पहनें 

अच्छा जैकेट पहनना अपनी तोंद को छिपाने का सबसे अच्छा तरीका है। सही फिटिंग के पकड़े पहनना तो ठीक है पर अगर आप अपनी तोंद के फैट को छिपाना चाहतें हैं तो एक जैकेट भी कारगर होगा। यह आपकी तोंद को बारीकी से ढंकने के साथ ही लोगों का ध्यान भी इससे भटकाएगा।

क्लासिक फैशन पर ध्यान दें

आजकल कल के लड़के फैशन को देखते हुए ट्रेंडिंग कपड़े पहनना चाहते हैं।  लेकिन बढ़े हुए वजन के कारण से आपको अपने कपड़ों के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए। आप क्लासिक कपड़ों जैसे- पैंट शर्ट, पैंट और टी-शर्ट, सूट आदि में ज्यादा स्लिम, अच्छे और कॉन्फिडेंट दिख सकते हैं। 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर