Advertisement

आंध्रप्रदेश से मिली नाबालिग आरोपी को भी किया गिरफ्तार

उज्जैन। महिदपुर से अपहृत हुई नाबालिग को पुलिस ने आंध्रप्रदेश से ढूंढ निकाला है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर प्रकरण में पॉस्को सहित गंभीर धाराओं का इजाफा किया है। पुलिस ने बताया कि थाना महिदपुर पर फरियादी ने अपनी नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। लगातार प्रयास के चलते पुलिस ने आंध्रप्रदेश से फतेहदुर को दस्तयाब करते किया और आरोपी अरविंद पिता प्रभुलाल (20) निवासी बूढ़ाडूंगर, आगर-मालवा को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में नाबालिग के कथनों के आधार पर पॉस्को सहित गंभीर धाराओं की वृद्धि की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

8 आदतन अपराधी 6 माह के लिए जिलाबदर

 

उज्जैन। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आदतन अपराधियों को 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया है। जिलाबदर किए बदमाशों में नीलेश उर्फ नीलू संगत पिता लक्ष्मीनारायण निवासी वाल्मीकि कॉलोनी, हर्षद उर्फ बंटी पिता दिनेश कल्याणी निवासी महानंदानगर सावन पिता सुनील उर्फ पप्पा लोट निवासी दिल्ली दरवाजा, सागर पिता जगदीश लश्करी निवासी धोबी मोहल्ला, निकास चौराहा, मेहरबान पिता बापूजी बागरी, निवासी मियाखेड़ी, नरवर, माखन पिता उदयसिंह राजपूत निवासी मोचीखेड़ा, महिदपुर, यश उर्फ बारीक पिता राकेश राजोरिया, निवासी प्रकाशनगर, नागदा और सुमिल उर्फ टारजन पिता शोभाराम दायमा निवासी ग्राम मिंडक्या शामिल हैं। सभी बदमाश 6 माह की अवधि के लिए उज्जैन जिले की राजस्व सीमा से बाहर रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement

Related Articles