Advertisement

गुजरात से मिली नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ऑपरेशन मुस्कान के तहत नागझिरी पुलिस ने गुजरात के एक गांव से नाबालिग को ढूंढ निकाला और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 2 सितंबर 2025 को थाना नागझिरी में फरियादी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर स्पेशल टीम बनाई जिसने तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर से मिली सूचना और लगातार कोशिश के चलते गुजरात के अमरेली जिले के ग्राम दुधाला से नाबालिग को सुरक्षित ढूंढ निकाला। साथ ही प्रकरण में आरोपी प्रथम उर्फ छोटू पिता अंतिम वासुनिया निवासी सरदारपुर (धार) को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नाबालिग बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

जूनागढ़ से भी मिली नाबालिग
इधर, तराना पुलिस ने भी नाबालिग बालिका को जूनागढ़ (गुजरात) से दस्तयाब किया है। उसके पिता ने तराना थाने में नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्र्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए सायबर सेल की मदद ली जिससे नाबालिग के जूनागढ़ में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस टीम जूनागढ़ पहुंची और बालिका को दस्तयाब करते हुए आरोपी रवि पिता हरिसिंह (22) निवासी पानबिहार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

Related Articles