उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रात 12 बजे इस मामले में मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गुदरी क्षेत्र की रहने वाली बालिका की मां तीर्थयात्रा पर गई हुई थी। इस दौरान बालिका घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर महाकाल क्षेत्र का रहने वाला अभिमन्यु ठाकुर बालिका को जबर्दस्ती ऑटो में बैठाकर अपने घर ले गया।
तीन दिन तक उसे डरा धमकाकर घर में रखा। जब बालिका की मां घर लौटी तो बालिका घर पर नहीं मिली। उसकी तलाश करना शुरू किया तो पता चला कि बालिका को अभिमन्यू ले जाते किसी ने देखा था। बालिका की मां की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। वारदात में अभिमन्यू की मां को भी सह आरोपी बनाया जा रहा है क्योंकि उसे पूरी घटना पता थी। बालिका का मेडिकल कराया गया है यदि दुष्कर्म जैसी कोई बात सामने आती है तो धाराएं बढ़ाई जा सकती है।
बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मारी
उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में नृसिंह घाट चौराहे पर अज्ञात बाइक सवार ने गाजियाबाद के दर्शनार्थी को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग दर्शनार्थी को चोंट लगी है उन्हें निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया विक्रम पिता चंद्रसिंह विस्ट उम्र ७३ साल निवासी इंद्रपुर जिला गाजियाबाद महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। वे नृसिंह घाट के समीप धर्मशाला में ठहरे थे यहां से किसी काम से बाहर निकले रोड़ क्रॉस कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।