नाबालिग से की छेड़छाड़, पेड़ से बांध कर पीटा

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ ग्रामीणों ने जो किया वह चर्चा का विषय बना हुआ है। वह नाबालिग का पीछा करता हुआ गांव पहुंच गया था और छेड़छाड़ कर रहा था। ग्रामीणों की नजर में आ गया। उसे पेड़ से बांध कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। उसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भैरवगढ़ पुलिस के अनुसार नागझिरी थाना क्षेत्र के तहत नूरानी नगर में रहने वाला अशफाक पिता छोटे खान ने नाबालिग से छेड़छाड़ की थी। आरोप है कि वह नाबालिग का पीछा करता हुआ उसके खेत तक पहुंच गया था। अशफाक को पहले भी समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। उसने जब नाबालिग को धमकी दी तब गांव वालों ने उसे पकड़ लिया।
हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बंधन से मुक्त करवा कर हिरासत में लिया। उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अशफाक द्वारा की गई हरकत की सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कई पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी कर आरोपी का जुलूस निकालने की मांग की। थाना प्रभारी आरके सक्तावत ने सभी को समझा कर शांत किया।