रामघाट पर राजस्थान की महिला का बैग छीनकर भागा नाबालिग

शोर मचाया तो होमगार्ड के जवानों ने पकड़ा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। रामघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे के साथ ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। सोमवार सुबह आरती स्थल के समीप स्नान कर रही महिला श्रद्धालुओं का बैग लेकर नाबालिग भाग निकला। समय रहते महिला ने उसे देख लिया और शोर मचाया जिसके बाद उसे घाट पर तैनात होमगार्ड जवानों ने पकड़कर महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
रामघाट तैराक प्रभारी ईश्वर चौधरी ने बताया कि राजस्थान के अलवर की रहने वाली कमलेश बाई अपने परिचितों के साथ महाकाल दर्शन करने आई थीं। सोमवार सुबह सभी रामघाट पर आरती स्थल पर के समीप स्नान कर रहे थे तभी वहां एक नाबालिग पहुंचा और कमलेशबाई का बैग लेकर भाग निकला। श्रद्धालुओं ने नाबालिग को भागते देखा और शोर मचाया जिसके बाद होमगार्ड जवानों ने भी उसके पीछे दौड़ लगाकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद महिला श्रद्धालु को उनका बैग लौटाया और नाबालिग को महाकाल थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट लिखवाने के लिए श्रद्धालु महाकाल थाने नहीं पहुंचे थे।
उज्जैन के यात्री का मथुरा में फोन चोरी
उज्जैन। मथुरा से दर्शन कर लौट रहे यात्री का मोबाइल बीती रात ट्रेन में बैठते वक्त अज्ञात बदमाश ने जेब से निकाल लिया। इंदौर रोड स्थित ग्राम मेंडिया के रहने वाले अखिलेश चौहान अपने ७ दोस्तों के साथ मथुरा दर्शन करने गया था।
अखिलेश ने बताया कि रविवार रात वापस लौटने के वक्त मथुरा रेलवे स्टेशन पर वह नईदिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढऩे के दौरान चार लोग उसके आगे आ गए और चार उसके पीछे खड़े होकर धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच किसी ने जेब से मोबाइल निकाल लिया और रफूचक्कर हो गया। जब मैं सीट पर पहुंचा तो जेब में मोबाइल नहीं था, आसपास तलाशा लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह उज्जैन पहुंचने पर अखिलेश ने जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत की।