पुराने विवाद के चलते बदमाशों का हमला, 6 घायल

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। पुराने विवाद में राजीनामा करने से इंकार करने पर बदमाशों ने एकजुट होकर हमला किया और पूरे परिवार को घायल कर दिया। हमले में महिला, बच्चों सहित 6 लोग घायल हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की यह घटना इंदौर रोड के ग्राम निनौरा की है। चरक अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल शुभम पिता भेरूलाल ने बतायाउसका करीब छह महीने पहले क्षेत्र के बदमाश धर्मेंद्र मालवीय ने उनके घर पर हमला किया था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और धर्मेंद्र को जेल भेजा था। धर्मेंद्र हाल ही में जेल से छूटकर आया है।
राजीनामे लिए धमकाया: शुभम ने बताया कि धर्मेंद्र ने बुधवार को उसे बुलाकर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर बुधवार की रात वो अपने साथी गोपाल जायसवाल, नीरू चौधरी, शेरू योगी, लव शुक्ला और अन्य के साथ उनके घर आया और पूरे परिवार को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। सभी का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बुजुर्ग मां को भी नहीं बख्शा
बदमाशों के हमले में भेरूलाल, पत्नी साधना बच्चे शुभम, गोलू, शिवानी व बुजुर्ग मां दुलीबाई को भी बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया। इस मामले में गुरुवार दोपहर तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।