Advertisement

युवक पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला

उज्जैन। दोस्तों के साथ मोहर्रम के लिये चौकी धुलाई देखने गए युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ताहिर पिता शौकत 19 वर्ष निवासी जांसापुरा अपने दोस्त आदिल व मोहम्मद के साथ सतयुग होटल की गली में मोहर्रम के लिए चौकी धुलाई देखने गया था। यहां पर सलमान ने ताहिर से पूछा कहां रहता है तो ताहिर ने बताया कि मैं जांसापुरा में रहता हूं और हेला हूं।

 

इसी बात को लेकर सलमान पिता बबला ने भाई चीन और दोस्त पठान के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। सलमान ने ताहिर को चाकू मारे व दो लोगों ने डंडे से मारपीट की।

Advertisement

प्लेटफार्म पर शराब की बोतलें लेकर बैठा युवक पकड़ाया

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रेलवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म 5 पर बैठे युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 42 बोतल शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।टीआई मोतीलाल चौधरी ने बताया कि रात करीब 3.30 बजे मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पिट्ठू व ट्राली बैग में अवैध शराब लेकर बैठा है।

Advertisement

सूचना पर पुलिस ने प्लेटफार्म 5 पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और उसके बैग की तलाशी ली जिसमें ट्राली व पिट्ठू बैग में रखी रायल रणथम्बोर ब्रांड की 12 बोतल व ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की 12 बोतल कुल 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। युवक ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम प्रवीण कुमार पिता रामाराम 19 वर्ष निवासी बाकाणा बाडमेर राजस्थान बताया। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब वह हरियाणा से खरीदकर लाया था जिसे राजस्थान ले जाकर बेचना था। पुलिस के अनुसार जब्त शराब की कीमत 42 हजार रुपये के करीब है।

Related Articles