बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने मां-बाप को पीटा

पड़ोसी महिलाओं के साथ मारपीट की, सरिये से भी किया हमला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:माधोपुरा में रहने वाले वृद्ध ने बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट कर दी वहीं बांसखेड़ी में महिलाओं के बीच विवाद के बाद एक ने दूसरी महिला को सरिये से पीटकर घायल किया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

गोपाल सोलंकी पिता रामसिंह 60 वर्ष निवासी माधोपुरा और उसकी पत्नी रूमला को पंवासा थाना पुलिस उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंची। घायल रूमलाबाई ने बताया कि सुबह नकी बेटी खेत तरफ गई थी तभी रास्ते में इंदर नामक युवक ने उससे अश्लील बातें कहीं तो बेटी लौटकर घर आई और परिजनों को शिकायत की।
इस पर गोपाल सोलंकी और रूमलाबाई इंदर को समझाने गये। वहां इंदर और कचरू, प्रताप सहित तीन अन्य लोगों ने पति-पत्नी को सरिये व डंडे से पीटकर घायल कर दिया। इधर सजनबाई पति किशनलाल 50 वर्ष निवासी बांसखेड़ी थाना भेरूगढ़ व संतोषबाई पति भेरूलाल को भेरूगढ़ पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची।
संतोषबाई ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली रामकन्याबाई व उसके पति प्रहलाद ने सरिये से पीटा है। सुबह संतोषबाई की भैंस लड़ रही थी जिस कारण रामकन्याबाई की फर्शी टूट गई इसी को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई।








