इंदौर के युवक से बदमाशों ने उज्जैन में छीन लिया मोबाइल

महाकाल मंदिर दर्शन कर पैदल लौट रहा था, दोनों बदमाश गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। इंदौर से महाकाल दर्शन करने उज्जैन आया युवक रेलवे स्टेशन जाने के लिये पैदल इंदौरगेट उदासी का अड्डा तरफ से जा रहा था तभी दो बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीन लिया। युवक ने चौराहे पर खड़े देवासगेट थाने के पुलिसकर्मियों को घटना बताई जिस पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार किया।
एसआई पुरुषोत्तम गौतम ने बताया कि रोशन पिता सोहनलाल कौशल 32 वर्ष निवासी मूसाखेड़ी इंदौर महाकाल दर्शन करने उज्जैन आया था और रात 9 बजे दर्शनों के बाद पैदल रेलवे स्टेशन जा रहा था तभी इंदौरगेट उदासी का अड्डा के सामने से गुजरते समय रोशन ने टाइम देखने के लिये जेब से मोबाइल निकाला तभी उसके पास दो युवक आये और बोले बात करना है मोबाइल दो। रोशन ने मोबाइल देने से इंकार किया तो एक युवक ने रोशन के हाथ पकड़ लिये और दूसरे ने जबरन मोबाइल छीन लिया।
रोशन भागकर तत्काल इंदौरगेट चौराहे पर चैकिंग कर रहे देवासगेट थाने के पुलिसकर्मियों के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस रोशन के साथ मौके पर पहुंची और यहां से किशन राठौर पिता सुनील राठौर निवासी रतलाम व पीयूष राव पिता सतीश राव को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लूट का केस दर्ज किया।
एसपी ने दिया 10 हजार का इनाम
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में रात 8 से 12 बजे तक चैकिंग अभियान के निर्देश दिये गये थे। इसी के चलते देवासगेट थाने के एसआई पुरुषोत्तम गौतम, एएसआई आरएस धानक, प्र.आर. राम यादव, आर. विशाल मालवीय, विनोद कुमार, नरेन्द्र सिंह, अरविंद पाटीदार, सुनील परमार के साथ इंदौरगेट चौराहे पर चैकिंग कर रहे थे।
इसी समय रोशन ने पुलिस टीम के पास पहुंचकर लूट की सूचना दी और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा पूरी टीम को 10 हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया।