Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारकिशोरी से दोस्ती कर किया दुष्कर्म

किशोरी से दोस्ती कर किया दुष्कर्म

किशोरी से दोस्ती कर किया दुष्कर्म …

उज्जैन। सम्राट नगर आगर रोड क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को दोस्ती के जाल में फंसाकर लादेन नामक युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि सम्राट नगर में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से लादेन उर्फ फरमान निवासी बेगमबाग ने 1 दिसंबर 22 को दोस्ती की और उसे घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया।

उसके बाद से लादेन 27 अप्रैल 23 तक किशोरी का शोषण करता रहा। किशोरी को जब पता चला कि लादेन पहले से विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं तो उसने आपबीती अपनी बड़ी बहन को बताई और उसके साथ थाने पहुंचकर लादेन के खिलाफ दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया।

तराना उप जेल की दीवार के पीछे से बदमाशों ने फेंकी मिर्ची

उज्जैन। तराना उप जेल में बंद शराब तस्करों से मिलने आये युवकों ने जेल की दीवार के पीछे से मिर्च पावडर परिसर में फेंका। महिला प्रहरी ने बदमाशों को देखकर टोका तो बदमाश मुख्य प्रहरी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। तराना थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि तराना उप जेल में बंद शराब तस्करों से मिलने उनके दोस्त आये थे। यहां दो युवक आरोपियों से मुलाकात कक्ष के बाहर बात कर रहे थे इसी बीच दो युवकों ने जेल की दीवार के पीछे से मिर्च पावडर बांधकर परिसर में फेंका जिसे महिला प्रहरी ने देख लिया।

युवकों को रोकने पर वह भाग गये और कक्ष में तस्करों से मुलाकात कर रहे युवकों ने मुख्य प्रहरी शांतिलाल पिता भेरूलाल शर्मा के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और वह भी भाग गये। शांतिलाल शर्मा की रिपोर्ट पर तराना थाने में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है।

शराब तस्कर पुलिस रिमाण्ड पर

उज्जैन। बोलेरो वाहन में शराब तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है। भेरूगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ फंटा के पास 3 मई को बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 13 टीए 1903 की चैकिंग की गई जिसमें 39 पेटी देशी और 14 पेटी बीयर अवैध तरीके से परिवहन की जा रही थी।

बोलेरो में बैठे संतोष सिंह निवासी बहादुरगंज, अमृत निवासी गुणावन और दशरथ निवासी इंगोरिया को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमाण्ड पर पुलिस को सौंपा गया है। पकड़ाये बदमाशों ने अंबोदिया ठेके से अवैध शराब लेकर आने की बात कबूली है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर