अभिनेता से राजनेता बने Mithun Chakraborty ने बुधवार को चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी (TMC) के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में है. उन्होंने दावा किया कि 21 विधायकों से वह खुद बातचीत कर रहे हैं.
मिथुन ने ये दावा बुधवार को कोलकाता में पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि आप ब्रेकिंग न्यूज़ जानना चाहते हैं? मेरे पास ब्रेकिंग न्यूज है कि टीएमसी के 38 विधायक हमारे संपर्क में है जिनमें से 21 विधायकों से खुद मेरी बातचीत हो रही है.
भाजपा विधायकों की बैठक के बाद मिथुन ने आरोप लगाया कि 2021 में हुए विधानसभा चुनाव को जबरदस्ती जीता गया था। टीएमसी पर चुनावों में धांधली और गुंडागर्दी के बल पर चुनाव जीतती आई है। उन्होंने सवाल किया कि अगर पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी और ममता बनर्जी को इतना ही पसंद करती है, तो मतदाताओं को डराया-धमकाया क्यों जाता है?
उन्होंने कहा कि चुनाव में टीएमसी के कितने लोग चुनकर आए? आपको बड़ी सफलता मिली, लेकिन मेरा एक सवाल है कि इतने लोग अगर आपसे प्यार करते हैं और आप लोगों के प्यार के कारण चुनाव जीतकर आए हैं, तो फिर आप लोग डरते क्यों हैं? उन्होंने कहा कि प्यार का बम तो परमाणु बम से भी ज्यादा बड़ा है। आप लोगों को क्यों डराते हैं कि चुनावों में अगर पीएम मोदी या भाजपा को वोट दिया तो गला काट देंगे, हाथ काट देंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में अगर बिन किसी के डर के और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं तो टीएमसी और ममता दीदी की सरकार चली जाएगी। इसके बाद क्या होगा? आपको भी पता है। बंगाल में भाजपा सत्ता में आ जाएगी।