Advertisement

मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, 4 बच्चों की हुई जलकर मौत

मेरठ में शनिवार देर रात मोबाइल में ब्लास्ट होने से एक घर में आग लग गई, जहां हादसे में 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। वहीं 4 बच्चों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं उनके मां-पिता की हालत गंभीर है, यह घटना पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी की है। इसके साथ ही चार्जर में शॉर्ट सर्किट के बाद मोबाइल में ब्लास्ट हो गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बता दें धमाका इतना तेज हुआ कि आग गद्दे और पर्दे से पूरे घर में फैल गई, थोड़ी देर में आग पूरे कमरे में फैल गई और चारों बच्चे उसमें फंस गए। बच्चों में बचाने में माता-पिता भी झुलस गए, आग की लपटों में किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पुलिस के अनुसार मृतकों में कल्लू (5 साल), गोलू (6 साल), निहारिका (8 साल) और सारिका (12 साल) हैं जबकि इनके पिता जॉनी मेडिकल कॉलेज में और मां बबिता एम्स में वेंटिलेटर पर हैं।

 

वहीं बेटी निहारिका और बेटे गोलू की रात 2 बजे मौत हुई। बड़ी बहन सारिका की सुबह 4 बजे और सुबह 10 बजे सबसे छोटे बेटे कल्लू ने भी दम तोड़ दिया, जहां सभी का मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा था। बता दें कमरे में फोम का गद्दा था, जिसकी वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया। जिसके चलते बच्चे भाग नहीं पाए, वह आग की चपेट में आ गए। इसके साथ ही शॉर्ट सर्किट की वजह से आग को बुझाना मुश्किल था क्योंकि करंट फैलने का खतरा था।फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पूरे घर में फैल चुकी थी। वहीं कमरे में लगी आग को देखकर मां बबीता ने चारों बच्चों को आग से बचाने का प्रयास किया, जिसके चलते वह भी बुरी तरीके से झुलस गईं। पत्नी और बच्चों को बचाने दौड़ा पति भी आग की चपेट में आ गया। सभी घायलों को पहले एम्बुलेंस से फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

Related Articles