चोरी करने वाली गैंग से मोबाइल बरामद किए

मां-बेटे से जहरीली शराब भी जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शिवरात्रि पर्व पर दूसरे शहरों से आकर महाकाल मंदिर के आसपास चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली महिलाओं की गैंग से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के मोबाइल जब्त किए हैं, वहीं मां बेटे के खिलाफ जहरीली शराब का केस भी दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पर्व, जुलूस के दौरान दूसरे शहरों से आकर इन महिलाओं की गैंग द्वारा पर्स, मोबाइल, मंगलसूत्र चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था।

महाशिवरात्रि पर्व पर भी उक्त महिलाएं लोगों के मोबाइल चोरी कर रही थीं जिन्हें पकड़कर चोरी के मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने राजेश्वर पिता नागेश्वर 20 वर्ष निवासी छोला मंदिर झुग्गी भोपाल, रेखा और पूनम पति अंकुश को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल जब्त किए हैं। इसी प्रकार चिनोती पिता सोलंकी 18 वर्ष निवासी लखाहेड़ा थाना घट्टिया और उसकी मां सोनाबाई पति सोलंकी 45 वर्ष को भूखीमाता मार्ग की ओर एक्टिवा से 55 लीटर जहरीली शराब लेकर जाते पकड़ा। इसी के साथ पुलिस ने विकास कुमार पिता राजेन्द्र खत्री 42 वर्ष निवासी अशोक नगर लुधियाना को भी चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
बेटमा की महिला को लौटाया मोबाइल
रेखा पति गुलाब सिंह निवासी बेटमा ने बताया कि शिवरात्रि पर वह उज्जैन दर्शन करने आई थी और उसका बेटा विजय महाकाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में ढोलक बजाने आया था। कॉम्पलेक्स में नहाने के दौरान अज्ञात बदमाश मोबाइल उठाकर भाग गया था जिसके कवर में तीन हजार रुपए भी रखे थे। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर चोरी का मोबाइल जब्त कर रेखाबाई को लौटाया।









