Advertisement

महाकाल मंदिर में दूसरी बार मोबाइल प्रतिबंधित

उज्जैन। महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाना एक बार फिर प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंदिर समिति ने नया आदेश जारी करते हुए बताया कि सुरक्षा और धार्मिक माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले भी तत्कालीन प्रशासक ने मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन सुरक्षा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह आदेश हवा हो गए। मंदिर प्रबंधन ने साफ कहा है कि अब सिर्फ मोबाइल इस्तेमाल पर ही नहीं, बल्कि मोबाइल लेकर मंदिर परिसर में जाना भी मना है। अगर कोई मंदिर परिसर में मोबाइल इस्तेमाल करता पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपने मोबाइल को तीन जगह मानसरोवर, बड़ा गणपति के पास द्वार क्रमांक 04, अवंतिका द्वार क्रमांक 01 पर जमा कर सकेंगे। यहां लॉकर की सुविधा दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मोबाइल जमा करने पर रसीद मिलेगी, जिसे दर्शन के बाद दिखाकर मोबाइल वापस लिया जा सकता है। महाकाल मंदिर में रोजाना 50 से 70 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। अगर इनमें से आधे लोग भी मोबाइल लेकर पहुंचते हैं, तो करीब 30 हजार मोबाइल रखने की जरूरत पड़ेगी। फिलहाल मंदिर परिसर में इतने लॉकर उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या मंदिर समिति इस व्यवस्था को संभाल पाएगी? अगर जल्द ही पर्याप्त संख्या में नए लॉकर नहीं जोड़े गए, तो श्रद्धालुओं को मोबाइल जमा करने में भारी परेशानी होगी। अब देखना है कि इस मामले में मंदिर समिति क्या निर्णय लेती है।

 

 

Advertisement
View this post on Instagram

 

A post shared by aksharvishwaujjain (@aksharvishwaujjain)

Advertisement

Related Articles