Advertisement

जापान में मोदी ने बुलेट ट्रेन का सफर किया

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जापान के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। यहां पर पीएम मोदी ने भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लिया। आज पीएम मोदी के जापान दौरे का आखिरी दिन है। जापान से पीएम मोदी चीन के तियानजिन शहर जाएंगे, जहां पर वह एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जापान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अपने समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। बता दें पीएम मोदी की इस जापान की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और जापान के बीच रिश्तों को और मजबूत करना है।

बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच कई अहम समझौतों पर बात बनी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। इस पोस्ट को पीएम मोदी ने रिपोस्ट भी किया है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में बुलेट ट्रेन की सवारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन की यात्रा की। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडई की ओर जा रहा हूं. कल रात से ही सिलसिला जारी है, और मैं आपके साथ कार में रहूंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा के दौरान वहां पर 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इसकी एक तस्वीर भी साझा की। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज सुबह टोक्यो में, जापान के 16 प्रान्तों के राज्यपालों के साथ बातचीत की। राज्य-प्रान्त सहयोग भारत-जापान मैत्री का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यही कारण है कि कल 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान इस पर एक अलग पहल शुरू की गई। व्यापार, नवाचार, उद्यमिता आदि क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। स्टार्टअप, तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्र भी लाभकारी हो सकते हैं।

Advertisement

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को JR ईस्ट में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की। इस दौरान जापान के पीएम भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ फोटो भी खिंचाई, जिसको उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पोस्ट किया था।

Related Articles