17 सितंबर को बदनावर में पीएम मित्र पार्क की मोदी रखेंगे नींव

देश में पहली बार… 2100 एकड़ में बने पार्क में बनेंगे कपड़े और 3 लाख लोगों का भविष्य भी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। भारत के पहले पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क की आधारशिला धार की बदनावर तहसील के भैंसोला में रखे जाने की तैयारी पूरी हो गई है। देश के सात राज्यों में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने हैं और इनमें सबसे पहले भैसोला के पार्क का भूमिपूजन 17 सितंबर को होने जा रहा है। 2100 एकड़ में बनने वाले पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव के मुताबिक यहां बड़ी टैक्सटाइल कंपनियों ने आने की सहमति दी है, करीब 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पार्क से रोजगार मिलेगा।

यह देश का पहला पार्क होगा जो कि 5 एफ चेन ( फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन) को एक ही परिसर में जोड़ेगा। पार्क में सोलर एनर्जी होगी और यह जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम से लैस रहेगा। इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। पार्क बनने से आदिवासी बाहुल्य धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी जिले के श्रमिकों व हुनरमंद महिलाओं को काम मिलेगा। स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। तमिलनाडु (विरुद्धनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) में भी पीएम मित्र पार्क का कार्य प्रारंभिक स्तर पर है।
क्या है 5 एफ विजन
फार्म: किसान खेत से सीधे कपास कंपनियों को बेच सकेंगे।
फाइबर: कपास की जिनिंग यानी साफ-सफाई और धागा बनाने का काम यहीं होगा।
फैक्ट्री: स्पिनिंग, निटिंग, डाइंग (कपड़ों की रंगाई-छपाई) की पूरी सुविधा।
फैशन: गारमेटिंग, डिजाइनिंग, जॉब वर्क (जैसे बटन लगाना, कढ़ाई) महिलाओं के लिए रोजगार।
फॉरेन: तैयार कपड़े यहां से सीधे एक्सपोर्ट होंगे, जिससे विदेशी मुद्रा देश में आएगी।
इस पार्क में विदेशी कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और बड़ा पार्किंग एरिया भी होगा। कंपनियां अपने कंटेनर-ट्रक यहां से ला-ले जा सकेंगी।
धार के बदनावर का चयन क्यों
धार को मालवा का अंतिम जिला माना जाता है। धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन में कपास की पैदावार काफी अच्छी होती है। धार और झाबुआ हाईवे से कनेक्ट हैं, जबकि खरगोन और बड़वानी नहीं। धार के पार्क से माल झाबुआ-रतलाम होते हुए एक्सप्रेस वे के जरिए मुंबई के जेएनपीटी और गुजरात के कांडला पोर्ट तक आसानी से पहुंच सकता है। यहां से महू-नीमच हाईवे से कनेक्टिविटी होने से माल परिवहन आसान होगा। बदनावर से रतलाम रेलवे स्टेशन की दूरी 35 किलोमीटर है और यहां से कंटेनर के जरिये माल सीधे पोर्ट तक जा सकता है।
भैंसोला में 2100 एकड़ में बनने बाले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क में पर्यावरण संतुलन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यूरोपियन कंपनियों माल खरीदने से पहले पर्यावरण, और श्रमिकों की स्थिति को परखती हैं।
-हिमांशु प्रजापति
ईडी, एमपीआईडीसी









