रुपए का विवाद, युवक का सिर फोड़ा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। मजदूरी के 200 रुपये लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक ने दूसरे का डंडे से सिर फोड़ दिया। नागझिरी पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया व रिपोर्ट दर्ज की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पप्पू जाधव पिता प्रहलाद 29 वर्ष निवासी लालपुर मजदूरी करता है। पप्पू ने बताया कि देवकरण को दूसरे व्यक्ति से मजदूरी के 200 रुपये लेना थे। मैं सुबह नागझिरी चौराहा स्थित चाय की दुकान पर खड़ा था जहां देवकरण अपने दो बेटों के साथ आया और मुझसे 200 रुपये मांगने लगा। जब मैंने रुपये देने से इंकार किया तो देवकरण ने अपने बेटों के साथ मिलकर डंडे से सिर फोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मारपीट में देवकरण को भी चोंट आई है। पप्पू को अधिक चोंट लगने पर उसका मेडिकल कराया गया है।

शराब के रुपये नहीं देने पर ऑटो में तोडफ़ोड़, ड्रायवर को पीटा
उज्जैन। ऑटो चालक को रोककर बदमाशों ने शराब पीने के लिये रुपयों की मांग की। रुपये नहीं देने पर ड्रायवर को पीटकर ऑटो में तोडफ़ोड़ कर दी। इसी प्रकार की दूसरी घटना में एक युवक को दो बदमाशों ने पीटकर लोहे की रॉड से दोनों पैर तोड़ दिए। विशालसिंह पिता मोहन सिंह पंवार 33 वर्ष निवासी त्रिवेदी कॉलोनी ऑटो चलाता है और रविवार दोपहर पंड्याखेड़ी चौराहा स्थित टायर दुकान के पास खड़ा था तभी बदमाश उसके पास आए और शराब पीने के लिए रुपए की मांग की।
विशाल ने रुपए देने से मना किया तो बदमाशों ने उसे पीटकर ऑटो में तोडफ़ोड़ कर दी। पंवासा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। इधर संदीप परमार पिता उमेश 21 वर्ष निवासी शास्त्री नगर को विवेकानंद कॉलोनी में अजय उर्फ डमरू पिता अकुडा कटारा और कान्हा उर्फ संजू पिता सुरेश भील ने रोका और शराब के रुपये नहीं देने पर लोहे की रॉड से दोनों पैर तोड़ दिये। नीलगंगा पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।








