अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रामघाट चौकी के सामने दोस्तों के साथ नहा रहे युवक के पेंट की जेब से अज्ञात बदमाश ने रुपये, मोबाइल व घड़ी चोरी कर ली। युवक अपनी शिकायत लेकर चौकी पर पहुंचे जहां से उन्हें महाकाल थाने रवाना कर दिया गया।
देवम कुकड़े पिता नीरज 24 वर्ष निवासी श्यामगढ़ मंदसौर अपने दोस्त राहुल परिहार, देवेन्द्र के साथ सोमवार को उज्जैन दर्शन करने आया था। देवम ने बताया कि तीनों दोस्त सुबह 8 से 9 बजे के बीच रामघाट चौकी के सामने शिप्रा नदी में नहाने आये थे। यहां पर देवम ने अपनी पेंट लोहे के एंगल पर टांग दी और नदी में नहाने चला गया।
तीनों नदी में नहाने के बाद लौटे तो देवम ने देखा उसके पेंट की जेब में रखे 5500 रुपये, मोबाइल व घड़ी नहीं थे। तीनों दोस्त रामघाट चौकी पर पहुंचे जहां बैठे होमगार्ड जवानों ने उन्हें महाकाल थाने भेज दिया।