उम्मीदों का मानसून मेहरबान… 24 घंटे में 3 इंच बारिश, दानीगेट रपट से 2 फीट ऊपर पानी

अब तक 355 मिमी यानी 14.5 इंच बारिश, 36 इंच है औसत बारिश का आंकड़ा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। उम्मीदों का मानसून आखिरकार मेहरबान हो गया जिससे शहरवासियों के चेहरे खिल गए। शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का क्रम रविवार सुबह तक रुक-रुककर जारी है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हुई झमाझम बारिश के चलते नालियां उफान पर आ गईं तो एटलस चौराहा, तोपखाना, केडी गेट, नीलगंगा क्षेत्र गरीब नवाज कॉलोनी और इंदौरगेट चौराहे सहित कई निचले इलाकों में पानी भर गया। कई जगह लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसके चलते उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

त्रिवेणी संग्रहालय के समीप महाकाल लोक के प्रवेश द्वार (नंदी द्वार) के सामने गंदा पानी भर गया जिसके चलते श्रद्धालुओं को इसी से होकर गुजरना पड़ा। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई जिसके चलते शनिवार को दिन का तापमान साढ़े छह डिग्री की गिरावट के साथ 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान भी आधे डिग्री की गिरावट के साथ 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दरअसल, इस बार मानसून की एंट्री लेट हुई।

शुरुआत दिनों में हल्की-फुल्की बारिश के बाद मानसून ने मुंह फेर लिया था जिसके चलते शहरवासियों की चिंता बढऩे लगी थी। बंगाल की खाड़ी में बने स्ट्रांग सिस्टम के चलते प्रदेश सहित शहर में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश शुरू हुई जो शनिवार सुबह 11 बजे तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश के रूप में चलती रही। रविवार को भी बूंदाबांदी का क्रम बना है। इस दौरान करीब 3 इंच (77.4 मिमी) से ज्यादा बारिश हुई। शासकीय जीवाजी वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन में अब तक 355 मिमी यानी 14.5  इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश का आंकड़ा 36 इंच है जो अभी दूर है।

गरीब नवाज कॉलोनी के घरों में पानी घुसा

झमाझम बारिश के चलते गरीब नवाज कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया जिसके चलते वहां के रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी तरह एटलस चौराहे पर भी एक से डेढ़ फीट पानी भर गया जिसके बीच से लोग गुजरते रहे। इस दौरान कई वाहन चालकों की गाडिय़ों बीच में जाकर बंद हो गई जिसे धक्का देकर वह बाहर निकालते नजर आए।

Related Articles

close