Advertisement

कोठी रोड पर सक्सर टैंकर से गिरी गंदगी, बदबू से मॉर्निंग वॉकर्स परेशान

कलेक्टर बंगले के सामने ये कैसे हुआ…?

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नगर निगम ने ताबड़तोड़ करवाई सफाई

 

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कोठी रोड पर कलेक्टर बंगले के सामने से कोठी पैलेस तक रात के अंधेरे में जो हुआ, उसने सभी को परेशान कर दिया। लोग जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो नाक मुंह बंद करना पड़े। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने पूछा ये कैसे हुआ? लेकिन, किसी को जवाब नहीं मिला। दरअसल, कोई सक्सर टैंकर वाला गंदगी की धार छोड़ गया। इससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई, क्योंकि कई वीआईपी इसी रोड पर सैर के लिए निकलते हैं। ताबड़तोड़ पानी के टैंकरों से रोड की सफाई की गई।

Advertisement

खबर लिखे जाने तक ये पता नहीं चला है कि ये कारस्तानी किसने की या किसी लापरवाही से हुई। सुबह करीब पांच बजे जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो कलेक्टर बंगले के सामने से कोठी रोड तक गंदगी फैली हुई थी। तेज बदबू के कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे से यह खबर फैली तो नगर निगम में हलचल मच गई। मामला कलेक्टर और सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु के बंगले के सामने का था। ताबड़तोड़ निगम अधिकारियों ने पानी के टैंकर भेजकर पूरी सड़क धुलवाई। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया रोड की सफाई करा दी है, लेकिन ये किसने किया पता नहीं चला।

सबसे वीआईपी रोड है, कोठी रोड: कोठी रोड को सबसे वीआईपी माना जाता है और सुबह के समय प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर डॉक्टर, प्रोफेसर और अधिकारी मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं। इस रोड पर सक्सर टैंकर का खुल जाना गंभीर मामला है। इस रोड की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक सुरक्षा भी तैनात किए जाते हैं।

Advertisement

गंदगी ने मूड खराब कर दिया
कोठी रोड पर रोज सुबह करीब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर जाता हूं, लेकिन आज सुबह बदबूदार गंदगी ने मूड खराब कर दिया।
राजेंद्र लिल्हौरे
दशहरा मैदान

सेफ्टी टैंक प्रतिबंधित हो
कोठी रोड पर ज्यादातर लोग मॉर्निंग वॉक पर आते हैं तो सक्सर टैंकर जैसे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो।
सुनील पाटिल, सेठी नगर

Related Articles