जमीन के लिए मां और पिता को पीटा

उज्जैन। एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग माता पिता को जमीन में हिस्से की मांग करते हुए बुरी तरह पीटा। दोनों का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार दुर्गा नवमी के दिन की है। थाना माकड़ोन के भाटखेड़ी निवासी 65 वर्षीय मोहन पिता मांगू जी व उनकी पत्नी 60 वर्षीय मानू बाई जाति बागरी को मंगलवार की रात उनके बेटे तेजाराम ने बुरी तरह मारपीट की। दोनों को लाठियों से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय अस्पताल मेें इलाज के बाद उन्हें चरक अस्पताल भेजा गया है। घायल मोहन ने बताया कि मानूबाई उसकी दूसरी पत्नी है। उसकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका है और उससे एक बेटा तेजाराम है। मानू बाई को उसके परिवार वालों ने 5 बीघा जमीन दी है। तेजूराम का कहना है कि उस जमीन मेें उसे भी हिस्सा चाहिए। मना करने पर उसने दोनों के साथ मारपीट की।