मकान बेचने के नाम पर मां-बेटे ने की 1 लाख की धोखाधड़ी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:हरसिद्धी की पाल पर पराठे की दुकान लगाने वाले युवक को परिचित महिला और उसके बेटे ने मिलकर एक लाख रुपये का चूना लगा दिया जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि सोनू राव पिता शेखर राव 23 वर्ष निवासी श्रीराम कालोनी बुधवारिया की हरसिद्धी की पाल पर पराठे की दुकान है। उसकी दुकान पर राहुल मालवीय और उसकी मां जयश्री मालवीय निवासी शिव शक्ति नगर आगर रोड़ कुछ माह पहले आये थे। उन्होंने सोनू से कहा कि हमारा तिरूपति एक्सटेंशन कानीपुरा रोड़ पर दो मंजिला मकान है जिसे 16 लाख रुपये में बेचना है। सोनू ने उन्हें कहा कि मेरा सिविल खराब है इस कारण बैंक से लोन नहीं मिलेगा तो जयश्री मालवीय ने कहा कि लोन हम लोग पास करा देंगे। इसके लिये 1 लाख रुपये एडवांस देना होंगे।

सोनू से एक लाख रुपये लेकर उक्त लोगों ने सोनू का बैंक में नया खाता खुलवाया और कोठी ले जाकर अनुबंध पत्र पर अंगूठा भी लगवा लिया लेकिन न तो लोन पास कराया और न ही मकान का सौदा किया। सोनू ने राहुल व जयश्री से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया व राहुल ने जान से मारने की धमकी दी इस पर सोनू राव ने थाने पहुंचकर मां बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।










