ट्रैक्टर की आड़ में जहरीली शराब लेकर बैठे थे मां और बेटा, पुलिस को देख भागे तो पकड़ाए

उज्जैन। ट्रैक्टर की आड़ में जहरीली शराब लेकर बैठे मां और बेटे को नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने पहले पुलिस को देख भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। दरअसल, मुखबिर से नीलगंगा पुलिस को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताई जगह कच्चा मसानिया पहुंची जहां महिला एवं युवक ट्रैक्टर की आड़ में काला बैग लिए बैठे दिखाई दिए। दोनों ने पुलिस को देख भागने लगे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मीना पति बलराम चौहान (45) और शिवा पिता बलराम चौहान (21) दोनों निवासी अंबेडकर नगर, थाना कोतवाली, जिला देवास का होना बताया। काले बैग की तलाशी लेने पर उसमें दो प्लास्टिक की 5-5 लीटर की केन मिली जिसमें १० लीटर स्प्रिटयुक्त कच्ची जहरीली हाथ भट्टी की शराब मिली। इसकी अनुमानित कीमत १ हजार रुपए है जिसे जब्त किया गया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर मप्र आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। नीलगंगा थाने की एसआई वर्षा सोलंकी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।









