परिजन बोले- पथरी का दर्द था
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन चकतिया सीतामऊ में रहने वाली प्रसूता ने गर्भपात की गोली खाई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे आरडी गार्डी अस्पताल लेकर आये जहां रात में प्रसूता की मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि पथरी का दर्द उठने के कारण उसकी मृत्यु हुई है।
शिवकन्या पति कमलसिंह 24 वर्ष निवासी चकतिया थाना सीतामऊ को 5 माह का गर्भ था। पेट में दर्द की शिकायत के चलते पति कमलसिंह अन्य परिजनों के साथ उसे आरडी गार्डी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां रात करीब 10 बजे शिवकन्या की मृत्यु हो गई। कमल सिंह ने बताया कि पत्नी को पथरी का दर्द होने पर अस्पताल लेकर आये थे, जबकि पुलिस ने बताया कि शिवकन्या का उपचार करने वाले डॉक्टर ने पर्च में लिखा है कि महिला ने गर्भपात की गोली खाई थी जिसके बाद हालत बिगडऩे से उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।