पति सहित सास, देवर और ननद को जेल भेजा

मामला लव मैरिज करने वाली विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ससुराल वालों से प्रताडि़त होकर लव मैरिज के छह माह बाद ही फांसी लगाकर जान देने वाली विवाहिता के मामले में माधवनगर पुलिस ने पति, सास, देवर और ननद को कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, दमदमा की रहने वाली मृतका का नाम डॉली पति प्रदीप सिंह दायमा था। उसने छह महीने पहले ही लव मैरिज की थी। उसकी मौत का पता उस वक्त चला जब १३ जुलाई की शाम घर से बदबू आने लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब घर खोला गया तो डॉली फांसी पर लटकी थी। मामले में माधवनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच के बाद डॉली के पति प्रदीप पिता बहादुर सिंह दायमा, देवर लक्की पिता बहादुर सिंह, ननद प्रिया पिता बहादुर सिंह और सास राजूबाई पति बहादुर सिंह निवासी दमदमा सभी आरोपियों को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा दिया गया।

परिजनों ने किया था चक्काजाम

उसकी मौत के बाद परिजनों ने फ्रीगंज पुल पर शव रखकर १४ जुलाई को चक्काजाम किया था। सूचना पर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची थी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था तब जाकर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए थे। इसी दिन शाम को पुलिस ने पति, सास, ननद व देवर को हिरासत में भी ले लिया।

भाई को किया  था मैसेज

परिजनों का कहना था कि मौत से दो दिन पहले डॉली ने अपने भाई लकी को मैसेज कर जानकारी दी थी कि पति प्रदीप और ससुराल वाले उसे काफी प्रताडि़त करते हैं, मुझे आकर ले जाओ। हालांकि, लकी ने उस मैसेज पर गौर नहीं किया और फिर डॉली ने यह जानलेवा कदम उठा लिया।

Related Articles

close