मां थाने के चक्कर काटती रही बेटा कोटा शादी में मशगूल रहा

By AV NEWS

बोला- बिना बताए गया था, मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था

उज्जैन। घर से हॉस्पिटल में काम पर जाने के दौरान लापता हुआ युवक वापस घर लौट आया है। वह दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कोटा चला गया था। मामले में युवक की मां ने नीलगंगा थाने में 29 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

दरअसल, नीलगंगा कॉलोनी में रहने वाला सूरज पिता मांगीलाल गेहलोत तीन बत्ती चौराहा स्थित तेजनकर हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करता है। 28 नवंबर को रोज की तरह वह अपनी बाइक से जॉब पर जाने का बोलकर घर से निकला था लेकिन रात को घर नहीं लौटा। इस पर सूरज की मां संतोषबाई ने उसे कॉल किया लेकिन फोन भी स्विच ऑफ था।

इसके बाद वह तेजनकर हॉस्पिटल पहुंचीं लेकिन वहां से पता चला कि वह ड्यूटी कर चला गया है। इसके बाद संतोषबाई उसे रातभर तलाशती रहीं लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद 29 नवंबर को उन्होंने नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, इसी बीच एक दिन बाद वह घर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अक्षर विश्व से चर्चा करते हुए सूरज ने बताया कि उसके दोस्त की कोटा में शादी थी इसलिए वह उसमें शामिल होने चला गया था। फोन स्विच ऑफ होने के कारण मां को जानकारी नहीं दे सका था।

कड़कड़ाती ठंड में दर-दर भटकती रही

बिना बताए सूरज के घर से चले जाने से मां संतोषबाई परेशानी थी। किसी अनहोनी की आशंका में वह उसे दफ्तर सहित अन्य जगहों पर तलाशती रही। दोस्तों को फोन किए लेकिन उसका पता नहीं चल सका। कड़कड़ाती ठंड में वह दर-दर भटकती रही और बेटा शादी में मशगूल था।

Share This Article