देवासगेट बस स्टैंड पर सर्द सुबह में दो मासूमों को अकेला छोड़ गई मां

उज्जैन। सोमवार की सर्द सुबह एक बेदर्द मां अपने ही दो मासूम बच्चों को देवासगेट बस स्टैंड पर अकेला छोडक़र चली गई। सर्द हवाओं से कंपकंपाते बच्चों को देख किसी ने डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद पुलिस उन दोनों बच्चों को थाने लेकर आई, उनके कपड़े बदलवाए और चाइल्ड लाइन को भी सूचना दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
देवासगेट टीआई अनिला पाराशर ने बताया कि सुबह करीब 7:45 बजे देवासगेट बस स्टैंड पर दो बच्चों को उनकी मां के द्वारा छोडक़र चले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद डायल 112 के ड्राइवर विकास भाटी और आरक्षक तरुण दंडोतिया मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी ली।
इस दौरान पता चला कि बच्चों की मां शराब की आदी है और बच्चों को छोडक़र कहीं चली गई है। इसके बाद पुलिस साढ़े तीन साल के कान्हा और उनके दो साल के भाई काली को थाने ले आई। सर्दी से कंपकंपा रहे दोनों मासूमों के यहां कपड़े बदले गए। साथ ही चाइल्ड लाइन को भी सूचना दी गई है। संभवत: महिला बस स्टैंड क्षेत्र में ही रहती है, वहां कहां गई है, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।









