Monday, June 5, 2023
HomeरिलेशनशिपMother's day पर अपनी मां को दें ये गिफ्ट

Mother’s day पर अपनी मां को दें ये गिफ्ट

मां का रिश्ता दुनिया में एक ऐसा रिश्ता है, जो हर इंसान को सुकून देता है और दुख की छांव से बचाता है। ममता और दुलार से भरा यह रिश्ता जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रेरणादायक होता है। हम मां से दुनिया में जीना सीखते हैं, लेकिन बदलते हुए इस दौर में हम मां को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए मदर्स डे से बेहतर और क्या हो सकता है।

वैसे तो हर दिन मां का होता है। प्यार, उम्मीद, ममता, त्याग की मूर्ति का कोई जोड़ नहीं, लेकिन कुछ गिफ्ट्स देकर आप मां को अच्छा एहसास करा सकते हैं। जिस मां ने अपनी जिंदगी आपकी खुशियों के लिए न्योछावर कर दी हों, उनको थैंक्स कहने के लिए इस दिन को आप सेलिब्रेट कर सकते हैं और कोई भी सेलिब्रेशन गिफ्ट्स के बिना अधूरा होता है, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में, जिन्हें देकर आप भी अपनी मां को खुश कर सकते हैं-

समय दें

किसी भी रिश्ते में समय देना सबसे बड़ा गिफ्ट होता है। याद रखें, रिश्ता कोई भी हो, समय देना जरूरी है। इस दिन अपनी मां के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। उनके साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। उनके कामों में हाथ बंटा सकते हैं। अगर मां वर्किंग हैं तो उनके लिए कुछ सरप्राइज आउटिंग का प्लान कर सकते हैं। इससे मां को अच्छा फील होगा और वो खुश भी नजर आएंगी।

ज्वेलरी बॉक्स दें

अगर आपकी मां को एंटीक चीजें काफी पसंद आती हैं, जैसे- पुरानी डिजाइन की लकड़ी की सामग्री या फिर पुराने स्टाइल की खूबसूरत शॉल को आप गिफ्ट कर सकते हैं। इस साल अपनी मां के लिए लकड़ी का बना ज्वेलरी बॉक्स दें, जिसमें खूबसूरत नक्काशी किया गया हो। यकीनन, आपकी मां यह गिफ्ट देखकर खुश हो जाएगी

सिल्क साड़ी करें गिफ्ट

अगर आपकी मां को साड़ी का कलेक्शन रखने का काफी शौक है, तो उन्हें इस दिन कोई बेहतरीन सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। खासकर, कांचीवरम, जो हल्की और स्टाइलिश हो, मां के लिए जरूर खरीदें। चाहे आपकी मां वर्किंग हो या हाउस वाइफ, साड़ी तो भारत की हर महिला की पहली पसंद होती है। यह एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इसके लिए मां के पसंद के कलर की साड़ी खरीदें और साथ में प्यारा सा मैसेज लिखे कार्ड भी साड़ी के साथ दें

पसंद का खाना बनाएं

मां तो हर दिन आपको बेस्ट और टेस्टी खाना खिलाने की कोशिश करती हैं, चाहे उनकी तबीयत ठीक हो या न हो। इस मदर्स डे पर मां को सरप्राइज करने के लिए उन्हीं के स्टाइल में उनकी पसंद का खाना बनाएं और परोसें। यकीन मानिए, मां ये देखकर काफी खुश हो जाएंगी। इस दिन स्टार्टर से लेकर डेजर्ट का खाना बनाएं और मां को स्पेशल फील कराएं।

मोतियों का हार करें गिफ्ट

ज्वेलरी हर महिला को पसंद आती है। खासकर पर्ल से बना मोतियों का हार स्टाइलिश होने के साथ-साथ काफी एलिगेंट लुक भी देता है। अगर आपकी मां को हार बहुत पसंद है, मोतियों का हार साड़ी हो या सलवार हर ड्रेस पर काफी अच्छा लगता है। मां यह गिफ्ट देखकर खुश हो जाएंगी। साथ ही आप फैमिली फोटो फ्रेम दे सकते हैं। परिवार से जुड़ी तस्वीर सही मायने में हर मां को अच्छी लगेंगी। इस बार इन आइडियाज को मदर्स डे पर जरूर इस्तेमाल करें।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!