फिल्म : रनवे 34
डायरेक्टर : अजय देवगन
कास्ट : अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी
अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 आज यानी कि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था और उसे देखने के बाद फैंस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड थे। रनवे 34 एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें अजय देवगन ने पायलट का किरदार निभाया है।
अजय ने फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। वैसे बता दें कि इससे पहले भी एरियल पर कई फिल्में बनी हैं जैसे नीरजा, एयरलिफ्ट, बेल हबॉटम और गुंजन सक्सेना : द कार्गिल गर्ल, लेकिन रनवे 34 इनसे थोड़ी अलग है।
इस फिल्म में टेक्नीकल, वीएफएक्स, कैमरा वर्क और डायरेक्शन का अलग ही काम हुआ है। तो अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ें ये रिव्यू।
कहानी
फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना (अजय देवगन) और फर्स्ट ऑफिसर तान्या (रकुल प्रीत सिंह) पर आधारित है जिन्हें इन्वेस्टिगेशन का सामना करना पड़ता है नारायण वेदांत (अमिताभ बच्चन) से। दोनों से मे डे की कॉल को लेकर पूछताछ होती है जो उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में लैंडिंग करते वक्त 150 यात्रियों के जीवन को खतरे में डालने से पहले की थी
रिव्यू
अजय ने बतौर डायरेक्टर शानदार काम किया है। वह एक शानदार स्टोरीटेलर हैं। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने दर्शकों को एक अलग एक्सपीरियंस करवाया है। इस फिल्म में जो सबसे अच्छा उन्होंने काम किया वो ये कि उन्होंने अपने किरदारों को लेकर ज्यादा ओवर डिटेल नहीं दी।
वह सीधा दर्शकों को उस इंसिडेंट के बारे में बताते हैं जो ग्राउंड से कई फीट ऊपर हुआ था। फिल्म में जो लैंडिंग के वक्त दिक्कतें थी, कॉकपिट में जो बातें चलती हैं और यात्रियों का डर ये सब इस कदर दिखाया गया है कि आपको लगेगा कि आप भी वहीं मौजूद हैं। इस फिल्म में बाकी फिल्मों की तरह बिना मतलब का रोमांटिक एंगल या इमोशनल ड्रामा नहीं दिखाया गया है।
एयरक्राफ्ट के अंदर का सीन बिल्कुल रियल लगेगा जैसे आम तौर पर होता ही है कि अलग-अलग तरह के यात्री होते हैं। कहीं किसी का बच्चा रो रहा है, कोई सीनियर सिटीजन है तो कईं एक शख्स जो फ्री ड्रिंक्स एंजॉय करना चाहाता है। फिल्म कहीं भी लंबी नहीं लगी है, इसे संदीप केवलानी और आमिल कीयान खान द्वारा अच्छा लिखा गया है। असीम बजाज की सिनेमाटोग्राफी शानदार है।
परफॉर्मेंस
अजय देवगन ने बतौर एक्टर जितना अच्छा काम किया है, उतना ही शानदार काम उन्होंने बतौर डायरेक्टर किया है। फिल्म में उनका वो सीन बेस्ट है जिसमें उनसे पूछताछ की जाती है। उस सीन में तो अजय की चुप्पी भी आपको सब बयां करेगी। रकुल प्रीत सिंह एक यंग पायलट में अच्छी लगीं।
रकुल प्रीत सिंह की ये बात खास है कि उन्हें जो भी किरदार मिलता है वह उसे बखूबी निभाती हैं। अमिताभ बच्चन एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के तौर पर स्ट्रॉन्ग नजर आए।
हालांकि ऐसे पूछताछ करते हए बिग बी को काफी बार देखा गया है। बोमन ईरानी, अंगीरा धार, आकांक्षा सिंह के छोटे रोल हैं। हालांकि उन्होंने अपने-अपने किरदारों से कहानी को बेहतरीन बनाने में मदद की है।
ओवरऑल रनवे 34 ऐसी फिल्म है जिसमें लैंडिंग होने में तो दिक्कत दिखाई जाती है, लेकिन फिल्म देखते हुए आप अपनी सीट से नहीं उठ पाएंगे। फिल्म इंगेजिंग है और बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखने में मजा आएगा।