PM मोदी ने शुक्रवार रात मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति का वर्चुअल शुभारंभ कर दिया। कार्यक्रम में मोदी ने सबसे पहले स्टार्टअप करने वाले तीन युवाओं से संवाद किया।
जिसमें उन्होंने युवाओं से उनके स्टार्टअप के अनुभव, संघर्ष और चुनौतियों को लेकर जानकारी ली। इनसे बात कर पीएम ने कहा- मप्र के स्टार्टअप से जुडे़ युवाओं से चर्चा की, दिल में जोश हो, नई उमंग हो, इनोवेशन का जज्बा हो तो इसका असर साफ नजर आता है, ये मेरा और आप सभी का अनुभव है।
इसी दौरान एक युवा से बात करते हुए मोदी ने कहा, इंदौर ने स्वच्छता के अभियान में देश के सामने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। इंदौर जिला, इंदौर जिले के किसान केमिकल मुक्त खेती, प्राकृतिक खेती के मामले में भी देश के सामने एक आदर्श बन सकते है।