देवास। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया .कमलनाथ की मौजूदगी में ली कांग्रेस की सदस्यता.
दीपक जोशी ने शामिल होने से सुबह खेड़ापति मंदिर में दर्शन किए। बड़ी बहन ने मंगल तिलक किया। समर्थकों ने उन्हें फरसा देकर रवाना किया। दीपक जोशी सबसे पहले अपने पिता पूर्व सीएम के शासकीय निवास पर गए ।यहाँ पिता कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर पूर्व मुखयमंत्री कमलनाथ के पास पीसीसी दफ्तर पहुंचे हैं। यहां कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान पीसीसी परिसर में कैलाश जोशी अमर रहे नारे भी गूंजे। पीसीसी दफ्तर पहुंचकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.
देवास जिले में भाजपा से तीन बार विधायक रहे दीपक जोशी आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दीपक पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं और इनका परिवार जनसंघ के जमाने से एक ही विचारधारा में रहा है। भाजपा के टिकट पर दीपक जोशी 2000 में बागली, 2003 और 2008 में हाटपिपलिया से विधायक बने। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में 2008 के चुनाव के बाद वे राज्यमंत्री भी रहे।
दीपक जोशी ने बी. काम, एलएलबी किया है और इनका एक लघु उद्योग भी है। 13 जून 1962 को जन्मे दीपक जोशी वर्ष 1983 से भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारी समिति के सदस्य रहे। हमीदिया कालेज भोपाल के छात्र संघ अध्यक्ष भी चुने गए। बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल की कार्यकारी परिषद के 1994 तक सदस्य थे। पूर्व में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे।
दतिया जिले के पूर्व भाजपा विधायक राधेश्याम बघेल शनिवार को राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए। बघेल ने दतिया के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
पूर्व विधायक को पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। बघेल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ‘घोर अनुशासनहीनता’ और पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में निष्कासित कर दिया था।