मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. राजधानी में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है. यह वीडियो कहां का है और पिटाई करने वाले युवक कौन हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पिटाई करने वाले कौन हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं, मैंने उस वीडियो को देखा और बहुत गंभीर महसूस किया, मानव के साथ मानव का ऐसा व्यवहार निंदनीय है. मैंने तत्काल भोपाल के पुलिस आयुक्त को इसकी जांच कर सच्चाई तक जाने और कानूनी कार्रवाई कर 24 घंटे के भीतर परिणाम लाने का निर्देश दिया.
क्या है वायरल वीडियो में
दरअसल, एमपी की राजधानी में गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। यहां कुछ लोग एक युवक के गले में फंदा डालकर उसे कुत्ता बना रहे हैं। फिल्मी अंदाज में युवक को जानवर बनाकर माफी मांगी गई है। कुछ युवक हाथ में बेल्ट लिए युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं बदमाशों के चंगुल में फंसा युवक गुहार लगाता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
जानकारी के अनुसार युवक इंद्रा विहार कॉलोनी का रहने वाला है. युवक फोटोग्राफी का काम करता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 जून का है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो तिलजमलपुरा में बनाया गया है। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है।