Advertisement

MP बोर्ड के प्रवेश पत्र पर लगेगे क्यूआर कोड

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विशेष तैयारी की गई है। इस पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोर्ड लगाएं गए हैं। इसके जरिए परीक्षार्थी की पहचान की जाएगी। इन क्यूआर कोड को एप के माध्यम से स्कैन करने पर छात्र-छात्राओं की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। इससे फर्जी परीक्षार्थी की पहचान की जा सकेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एमपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही है। इससे परीक्षार्थी की पहचान की जाएगी। इससे फर्जी परीक्षार्थी की तुरंत पहचान हो सकेगी। यह एमपी बोर्ड की परीक्षा में पहला प्रयोग है। हालांकि सीबीएसई समेत दूसरे बोर्ड इसका उपयोग कर चुके हैं।

 

क्यूआर कोड को एप के जरिए स्कैन किया जाएगा। यह एप बोर्ड की तरफ से बनाया गया है। जिसमें परीक्षार्थी की फोटो से लेकर पूरी डिटेल होगी। किसी परीक्षार्थी पर शंक होने पर प्रवेश पत्र के क्यूआर कोड को स्कैन करके फोटो समेत अन्य जानकारी का तुरंत ही मिलना किया जा सकेगा।

Advertisement

Related Articles