Saturday, December 9, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP: एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड

MP: एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड

दो बच्चों को जहर देकर दंपति ने लगाई फांसी

सुसाइड नोट भी मिला

भोपाल :राजधानी भोपाल में एक परिवार के कर्ज से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।रातीबड़ में एक दंपती ने अपने दो बेटों के साथ सुसाइड कर लिया। गुरुवार को दंपती के शव घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले।दो बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है।

रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा (38), उनकी पत्नी रितु (35), बेटे ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) ने सुसाइड किया है।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी भी मिला है। इसमें ऑनलाइन जॉब में फंस कर कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। साथ ही अपने परिवार से माफी मांगते हुए अंत में लिखा है कि हमारी आखरी इच्छा है कि सामूहिक दाह संस्कार करें। और हमारा कोई पोस्टमार्डम न किया जाए, ताकी हम चारों साथ में रहें।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पति-पत्नी ने सुसाइड के पहले दोनों बच्चों को जहर दिया। जिसकी वजह से चारों की मौत हो गई। परिवार ने सुसाइड करने से पहले साथ में ग्रुप फोटो भी खींचा। आत्महत्या करने से पहले रिश्वतेदारों और परिजनों को वाट्सअप और अन्य सोशल मीडिया ग्रुप पर सुसाइड नोट भेजा था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर