एमपी बोर्ड ने जारी किया पूरक परीक्षा का टाईम टेबल
कक्षा 9वीं व 11वीं की पूरक परीक्षा 4 जुलाई से प्रारंभ होगी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन एमपी बोर्ड की कक्षा 9वीं एवं 11वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा ४ जुलाई से शुरू होगी। इसका टाईम टेबल जारी कर दिया गया है।
मप्र लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें कक्षा ९वीं व ११वीं की परीक्षा की पात्रता सहित टाईम टेबल घोषित किया गया है। परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जाएंगी। इसमें कक्षा ९वीं में दो विषय में असफल रहे छात्र परीक्षा में बैठने की पात्रता रखेंगे। वहीं कक्षा ११वीं में एक विषय में असफल रहे छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।
राज्य स्तर से कक्षा ९वीं और ११वीं की पूरक परीक्षा के लिए माध्यम वार उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्र की सूची राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। पूरक परीक्षा के परिणाम की घोषणा 31 जुलाई तक हो सकती है। एक
नजर टाईम टेबल पर
कक्षा 11वीं- की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक होगी। इसमें 4 जुलाई मंगलवार को कक्षा ११वीं के समस्त विषयों की परीक्षा होगी।
कक्षा 9वीं- की परीक्षा का समय भी सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। इसमें 4 जुलाई मंगलवार को हिन्दी, 5 जुलाई बुधवार को विज्ञान, 6 जुलाई गुरुवार को सामाजिक विज्ञान, 7 जुलाई शुक्रवार को मराठी/ मूकबधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए- पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखावज, कम्प्यूटर के पर्चे होंगे, जबकि 8 जुलाई शनिवार को गणित, 10 जुलाई सोमवार को एनएसक्यूएफ (नेशनल रिक्लस क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क) के समस्त विषय तथा 11 जुलाई मंगलवार को अंग्रेजी, 12 जुलाई बुधवार को उर्दू और 13 जुलाई गुरुवार को संस्कृत भाषा की परीक्षा होगी।